चोरी से फसल काटने पर आधा दर्जन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) बीते एक महीने पहले खेत से लाही की फसल को काटने के मामले में पीड़ित के द्वारा न्यायालय के आदेश पर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी छैलू उर्फ खैलू पुत्र मनीराम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थी की घाटा संख्या 90/3 क्षेत्रफल 0120 हेक्टेयर में लाही की फसल बोई थी, जब फसल पककर तैयार हुई तो 6-3-2024 की शाम 7 बजे 5-6 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा खेत से प्रार्थी की लाही की फसल को काटकर ले गए। फसल की चोरी का कोई पता नहीं चल सका। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कालपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने 5-6 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्म धारा 379 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की विवेचना अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ को सौंप गई है, पुलिस प्रकरण की जांच करने में जुट गई है।
What's Your Reaction?