नगर में झूलते तार मौत को दे रहे दावत,शिकायत को नज़र अंदाज़ कर मौन बैठा विभाग
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन कालपी नगर में इस वक्त सबसे ज्यादा लापरवाह विभाग बिजली विभाग माना जा रहा है इन्ही की लापरवाही के कारण गांव गांव खेत खलिहान की फसलें जलने की चीख-पुकार सुनाई दे रही है जब कि इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग को सतर्क रह कर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए लेकिन मतवाले हाथी की तरह काम करना आदतें वन चुकी फिर चाहे जनहानि हो या कोई अन्य घटना इनको कोई मतलब नहीं है गौरतलब हो कि मुहल्ला गणेश गंज पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय डा० राममोहन गुप्ता की गली में पत्रकार अमित यादव के विद्युत् खम्वे से जाने बाली लाइन विलकुल नीचे लटक रही है चलने पर सिर पर टकरा रहीं हैं इसके कारण लोगों का गली में आना जाना बन्द हो गया है वहीं मुहल्ले में रहने वाले लोगों को तथा बच्चों पर चौविस घंटे मौत का भय सता रहा है जब कि इसकी शिकायत वार्ड मैम्वर ने तहसील प्रशासन को दी जा चुकी है वहीं विवेक दीझित के साथ मुहल्लावासियों ने बिजली विभाग को मौका मुआयना कर दिखाया चुकी है तथा झूलते तारों को ठीक कराने की गुहार लगाई लेकिन इसके वाद भी बिजली विभाग मूकदर्शक बना बैठा है वहीं लोगों का कहना है कि जब तक कोई जनहानि नहीं होगी जब तक यह विभाग नही जागता है वहीं लोगों ने मन वना रखा है कि जब तक झूलते तार ठीक नहीं होते चूनाव वहिष्कार करेंगे योगी आदित्यनाथ के पास शिकायत भेजेंगे
What's Your Reaction?