चुनावी सभा में जमकर दहाड़े सीएम योगी, कहा- अल्पसंख्यकों को गोमांस खाने का अधिकार देना चाहती है कांग्रेस पार्टी
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया। जनपद के अजीतमल में एक चुनावी रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और कई गंभीर आरोप लगाए। सीएम योगी ने कहा, 'ये बेशर्म लोग गोमांस खाने का अधिकार देने का वादा करते हैं, जबकि हमारे ग्रंथों में गाय को माता कहते हैं, वे गायों को कसाई के हाथों में सौंपना चाहते हैं, क्या भारत इसे कभी स्वीकार करेगा?'
औरैया के अजीतमल में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरसे। सीएम योगी ने शनिवार को कहा, कांग्रेस अल्पसंख्यकों को गोमांस खाने का अधिकार देना चाहती है और यह गोहत्या की अनुमति देने के समान है। उन्होंने कहा, 'ये बेशर्म लोग गोमांस खाने का अधिकार देने का वादा करते हैं, जबकि हमारे ग्रंथों में गाय को माता कहते हैं, वे गायों को कसाई के हाथों में सौंपना चाहते हैं, क्या भारत इसे कभी स्वीकार करेगा?'
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अल्पसंख्यकों को उनकी पसंद का खाना खाने की आजादी देना चाहते हैं, "मतलब वो गोहत्या की अनुमति देने की बात कर रहे हैं". आदित्यनाथ इटावा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ राम शंकर कठेरिया के समर्थन में अजीतमल के जनता महा विद्यालय में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
पीएम नरेंद्र मोदी के हालिया भाषणों को दोहराते हुए, सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस संपत्ति को जब्त करने और इसे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बीच वितरित करने का इरादा रखती है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में लोगों की संपत्ति के एक्स-रे की बात कही है।
उन्होंने कहा, 'इसका मतलब यह है कि अगर किसी के पास 2 बीघे जमीन हैं, तो वे उनमें से एक बीघा छीन लेंगे, देश इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा, वहीं अजीतमल की निवासी कृतिका चौहान जो मुजफ्फरपुर में एमबीए की छात्रा थी विगत दिनों उनकी अज्ञात करणों से मौत हो गई थी जिसके लिए परिवार जनों ने हत्या का आरोप लगाया इसकी जांच के लिए अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे ने मुख्यमंत्री को उचित जांच करने के लिए पत्र सौंपा जिस पर मुख्यमंत्री ने जांच के लिए आश्वासन दिया साथ ही यह भी ज्ञात हो कि आज की सभा में समाजवादी पार्टी के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों अवधेश भदौरिया के नेतृत्व में उनके समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की जिनमें मुख्य रूप से रज्जन तिवारी, राजू चौहान, मुकेश शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, नाथू राम शर्मा, रानी शर्मा, विवेक कुशवाहा, कुलदीप सिंह तोमर, राहुल पाल, गणेश सिंह भदौरिया, शिवेंद्र सिंह राजावत, तीरथ सिंह कुशवाहा, ऋषि बघेल, रिंकू पाल आदि ने सपा को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा वहीं अवधेश भदौरिया ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर जीत के प्रति आश्वस्त किया।
What's Your Reaction?