01 मई को मनाया जायेगा मजदूर दिवस,पल्लेदार मजदूर यूनियन की बैठक में बनी रणनीति

Apr 28, 2024 - 18:50
 0  34
01 मई को मनाया जायेगा मजदूर दिवस,पल्लेदार मजदूर यूनियन की बैठक में बनी रणनीति

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस संबंध पल्लेदार मजदूर यूनियन की बैठक की अध्यक्षता कामरेड राजीव कुशवाहा ने की। बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टूके राष्ट्रीय पार्षद जिलाध्यक्ष कॉमरेड राम सिंह चौधरी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पूरी दुनिया में 1 में को मनाया जाता है जनपद जालौन में भी 1मई दिवस विभिन्न स्थान पर बनाया जाएगा इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस इस दौर में भारत में सबसे ज्यादा प्रासंगिक है क्योंकि भारत में मजदूरों के हक और अधिकार पर जिस तरीके से खूनी बुलडोजर राज फर्जी एनकाउंटर राज ने दहशत बनाकर उनके आंदोलन को कुचलने और उनके हक और अधिकार पर जिस तरीके से जुल्म और सितम ढाऐ हैं उसकी नजीर पूरी दुनिया में देखने को ही कम मिलती है मजदूरों को जो आरक्षण मिला हुआ था उस पर बेतहाशा जुल्म दलितों पर किए गए 13दलितों की कुर्बानी हुई जो कि पेशे से मजदूरों की श्रेणी में ही आते हैं इसके बाद मोदी सरकार कर श्रम कोड 4 मजदूर संहिताएं लेकर आई और मजदूरों के जो 44 श्रम कानून थे उन पर सीधा हमला कर कॉर्पोरेट परस्त सांप्रदायिक फासीवाद की नजीर मोदी ने पेश की 8 घंटे काम के ऐतिहासिक जीत के अधिकार को नेस्तनाबूत कर जो हरकत मोदी ने कृषि कानून के साथ की किसानों के आंदोलन पर वार्डरोब पर बड़े-बड़े कीले लगाकर 700 से अधिक किसानों की शहादत ले ली लोकतंत्र की हत्यारी मोदी सरकार संविधान को चकनाचूर ही नहीं कर रही है बल्कि सरेआम संविधान की धज्जियां उड़ा कर 147 सांसदों को निलंबित कर लॉकडाउन के समय आधी रात को ऐलान करती है नोटबंदी का ऐलान करती है कोरोना कल में हजारों हजार मजदूरों की हत्या की यही मोदी सरकार जिम्मेदार है ताली और ताली बजाने वाली मोदी सरकार आज इंडिया गठबंधन के सामने उल्टे सीधे भयानक देकर हिंदुस्तान में सांप्रदायिक माहौल बनाकर नफरत की आग फैल रही है चुनाव आयोग शांत है कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है ऐसे उलटे सीधे बयानात सांप्रदायिक बयानों पर तुरंत रोक लगाना चाहिए और आचार्य संहिता की धज्जियां उड़ाने पर भाजपा को नोटिस भेज कर मोदी को कटघरे में खड़ा करना चाहिए 1 मईको चूंकि मजदूर दिवस है इसलिए अंतरराष्ट्रीय इस मजदूर के त्यौहार में पूरे देश दुनिया में मजदूरों का अवकाश दिवस रहता है आओ हम सब मजदूरों की हक और अधिकार को पूरा करने के लिए श्रमिकों को सलाम करने के लिए उनके हक अधिकार को लेकर मजदूर दिवस में बड़ी से बड़ी तादाद में सम्मिलित हो यह मजदूर दिवस उरई गल्ला राठ रोड पर मनाया जाएगा जिसमें मजदूर रैली निकाल कर सभा करेंगे रैली मंडी परिसर में ही की जाएगी पल्लेदविश्रामगृह उरई में मजदूर सभा करेंगे अध्यक्षता करते हुए सीपीआई एमएल के जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा ने जगह-जगह मजदूरों से मैं दिवस मनाने का आह्वान किया। बैठक में प्रमुख रूप से पल्लेदार मजदूर यूनियन अध्यक्ष राजाराम वर्मा, रामबाबू अहिरवार, अशोक, घनश्याम, ठाकुरदास, रवि खन्ना, शेर रामरतन, भोला सिंह, मंगल सिंह, मानसिंह अहिरवार, अमर सिंह, अंश वर्मा, कौशल, सुलेमान, सुरेश, अशोक कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow