गौ पूजन कर गौ पुत्र और गौ ऋषी निहाल तनेजा की मनाई गई 19 वीं पुण्यतिथि
वीरेंद्र सिंह सेंगर
सहार औरैया। जनपद के कस्बा सहार में स्थिति विवेकानंद श्रीकृष्ण गौशाला के संस्थापक गौ ऋषी निहाल जी तनेजा की 19 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई।कस्बा सहार में वर्ष 1993 में निहाल जी द्वारा सहार गौशाला की स्थापना की गई थी उनके अथक प्रयासों के परिणाम की वजह से आज भी जनपद में श्रीकृष्ण विवेकानंद गौशाला अपनी अलग पहचान रखती है।
बताते चलें कि आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर गौशाला महामंत्री अश्वनी पांडेय द्वारा हवन पूजन एवं कन्या भोज एवं गायों को गौ ग्रास खिलाकर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई गौशाला स्थापित करने के बाद निहाल जी द्वारा अथक परिश्रम करके इस गौशाला को संचालित किया गया सहार क्षेत्र के हर गाँव गाँव जाकर उन्होंने गायों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को संकल्प दिलाया और गौशाला के लिए हर घर से भूसा दाना आदि की व्यवस्था भी करवाई तब से आज तक अनवरत ये गौशाला चल रही है आज भी इस गौशाला में 130 गायें मौजूद हैं और उनका रख रखाव बहुत ही अच्छे ढंग से किया जा रहा है।इस अवसर पर संकल्प कोचिंग दिल्ली के संचालक और निहाल जी के भतीजे संतोष जी तनेजा,भीम जी गुलाटी दिल्ली बिठूर धाम के महंत भारत भूषण जी महाराज,नमोनारायण अवस्थी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ला, उमेश शुक्ला,अबधेश गुप्ता,कद्दू पाण्डेय,राजेन्द्र अवस्थी सहित से गौपालक एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थिति रहे।
What's Your Reaction?