रंगमंच पर सरस्वती ज्ञान मन्दिर के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

कोंच (जालौन) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती ज्ञान मन्दिर इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया
धनुतालाब के दशहरा मैदान पर दिन सोमवार को सरस्वती ज्ञान मन्दिर इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव समारोह समाज सेवी बीर सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें सह अतिथिगण के रूप ने सभाषद महेंद्र कुशवाहा दंगल सिंह यादव माधव यादव बिनोद सोनी बादाम कुशवाहा रविकांत कुशवाहा रघुवीर कुशवाहा मंचस्थ रहे कार्यक्रम ने सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ववलित कार्यक्रम को गति प्रदान की इसके बाद प्रंसी कुशवाहा गौरवी रौनक रिद्धि सुहाना चंचल शालिनी हर्षिता अंजली नंदिनी रौशनी संध्या उन्नति नियति ने सरस्वती बंदना का गायन करते हुए शालिनी रौनक गौरी अंशिका नियति सोनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया वहीं शिशु गीत जोया लावण्या आयशा उमेजा इनायत राधिका अनाया शिवांगी मायरा आयत मांही अशरा अनाया अदनान समर उल्ला आर्यवीर मुनजिर इकरा अनम अंश आरिस सुजाउल अशद निदा माया प्रस्तुत किया इसके उपरांत बच्चों ने जागरण गीत वृजगीत राष्ट्रीय गीत पुरबिया देश भक्ति गीत भोजपुरी लोकनृत्य गीत सहित भक्ति गीत की प्रस्तुतियां देते हुए मंकी शो मूवी डांस की भी मनमोहक प्रस्तुतियां रंग मंच पर प्रस्तुत की जब बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां दी जा रहीं थी तो उपस्थित जन समूह तालियां बजाकर उनका उत्साह बर्धन कर रहा था जिससे बच्चों के अंदर भी नई ऊर्जा का संचार हो रहा था और बच्चे एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां रंगमंच पर प्रस्तुत कर रहे थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बच्चों एवं उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती देश मना रहा है क्योंकि बाबा साहेब ने हमें संबैधानिक तरीके से हमें आजादी दी है जिससे हम सब भारत के नागरिक समानता का अधिकार रखते हैं बाबा साहब ने शिक्षा का भी संबैधानिक अधिकार दिया उन्होंने छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ आंदोलन चलाया और उन्होंने समता स्वतंत्रता बंधुत्व और न्याय पर आधारित संबिधान की न्यू रखी वहीं मुख्य अतिथि ने बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों को देखते हुए कहा कि बच्चों के अंदर जो आज हुनर देखने को मिल रहा है इसके लिए विद्यालय परिवार प्रसंसा का हकदार है और आगे भी हम उम्मीद करते हैं कि बच्चों के अंदर भी देश भावना की अलख जगाने का कार्य सरस्वती ज्ञान मन्दिर इंटर कालेज परिवार करता रहेगा कार्यक्रम में प्रबंध समिति एवं विद्यालय परिवार ने आये हुए अतिथियों को माला पहनाकर एवं साल उड़ाकर उन्हें सम्मानित किया इस दौरान महाप्रबंधक शिव प्रसाद यादव संभागीय प्रबंधक जगत सिंह यादव विभागीय प्रबंधक गोविंद सिंह यादव क्षेत्रीय प्रबंधक बृजराज सिंह निरंजन प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार स्वर्णकार सहित उप प्रधानाचार्य राम मनोहर सोनी दीपक पटेल सलमान जानकी शरण मोहित पटेल राधा कुशवाहा अंजनी अग्रवाल उत्कर्ष पटेल राकेश कुमार अजय नामदेव मेघा कुशवाहा बंदना राम औतार खरे राघवेंद्र वर्मा संगीताचार्य एवं प्रशिक्षक रविंद्रपाल सिंह सरल सहित अविभावक व बच्चे मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन संजय सिंघाल ने किया।
What's Your Reaction?






