गो तस्कर को किया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में पाबंद

कोंच (जालौन) - कोतवाली पुलिस ने नगर के मोहल्ला आराजी लाइन निबासी गौ तस्करी में लिप्त आरोपित के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम(एनएसए) के अंतर्गत कार्रवाई की है।
आराजी लाइन निबासी शाहिद उर्फ शहीद बीते काफी समय से अपने साथियों के साथ गौ तस्करी का कार्य कर रहा है पुलिस ने बुधब को उक्त आरोपित एवं उनके गिरोह के तीन सदस्यों के विरुद्ध गौवध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत पूर्व में मुकदमे भी दर्ज किए थे गैंगस्टर की कार्रवाई भी उक्त आरोपित पर की गई थी और पुलिस ने उक्त आरोपित पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि आरोपित शाहिद उर्फ शहीद साथी इस समय जेल में है इन पर एनएसए की कार्रवाई की गई है।
What's Your Reaction?






