कांग्रेसियों ने मनाई स्व. जवाहर लाल नेहरु की 59 वीं पुण्यतिथि
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर ज़िला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ,आधुनिक भारत की आधारशिला रखने वाले स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू जी की 59 वी पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में उनके चित्र पर मलयानों कर श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके उपरांत इस महान और बेमिसाल व्यक्तित्व पर गोष्ठी आयोजित हुई जिसके उपरांत ज़िला परिषद कार्यालय के प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर माल्यांपन किया गया।
ज़िलाध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी धीरेंद्र शुक्ला ने कहा कि आज़ादी में सक्रिय लड़ाई लड़ना हो चाहे संविधान से देश को चलाने का महत्वपूर्ण निर्णय लेना हो ,सरकारी संस्थानों का ढाँचा तैयार करना हो चाहे ऐम्स हो,डीआरडीओ हो,आईआईटी हो या सामुदायिक विकास कार्यक्रम हो जिससे भारत आज लगातार प्रगति कर दुनिया का तीसरी महाशक्ति बना। वही कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनुज मिश्रा वरिष्ठ नेता अरविंद सेंगर ,पूर्व ज़िला महासचिव राजेश प्रजापति ने संयुक्त रूप से कहा कि देश को अनाज संपन्न बनाना हो ,क्रषिक ज़मीन बनाना हो चाहे औधोगिक नीति को ज़मीन पर उतारना हो ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिये जिससे भारत आत्म निर्भर बन पाया। वही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमालुद्दीन ,मज़हर ख़ान और आदित्य कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से कहा कि पंडित नेहरू जी के पाँच वर्षीय योजना लागू करना हो या दलित समाज के प्रति हो रही छूआछूत को क़ानूनी अपराध बनाकर उनके ख़िलाफ़ हो रहे अत्याचार को रोकने का काम किया और समाज में बराबरी की हवा बहाने का काम किया है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीताराम वर्मा ,अय्यूब अंसारी ,अरविंद सिंह सेंगर, मज़हर ख़ान,लालू शेख, मो॰फ़ैज़ानुल हक़, राजेश प्रजापति, शेरसिंह दोहरे, सुनील निरंजन दादैया,ब्रजेश पांडेय, आदित्य कुमार मिश्रा, राजकुमार वर्मा, कमालुद्दीन, फ़रीद अंसारी, मो॰इमरान उर्फ़ डब्बू भाई ,मोहम्मद आला मंसूरी, मुख़्तार ख़ान,मोहम्मद रेहबर, नफ़ीस पठान ,विकास श्रीवास्तव कोंच, अरविंद यादव आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?