अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरोह के 4 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ़्तार

Jun 7, 2024 - 07:14
 0  140
अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरोह के 4 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ़्तार

               

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

 उरई जालौन विगत कुछ दिनों में उप्र/.मप्र राज्य के बॉर्डर पर राहगीरों के साथ मोटरसाइकिल व अन्य सामान लूट/चोरी की घटनाएँ प्रकाश में आयी थी। जिस पर एसओजी/सर्विलांस व जनपदीय पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था । उक्त संबंध में कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवम मैनुअली जानकारी मिली जिसमे मप्र राज्य के कई संदिग्ध प्रकाश में आये जिसके आधार पर मुखविर मामूर किए गए थे । इसी क्रम में आज दिनांक 06.06.2024 को एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना रेंडर पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर रेंडर लगामपुरा रोड पर चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान दो बाइको पर सवार अभियुक्तगणों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों द्वारा रोड पर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फ़ायरिंग की गई जिसमे पुलिस टीम बाल बाल बची । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवावी फ़ायरिंग की गई जिसमे एक शातिर अभियुक्त गोली लगने से घायल हुआ तथा 3 अन्य अभियुक्त गिरफ़्तार हुए।01-- आर्यन शर्मा पुत्र कुंज बिहारी शर्मा उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी मछंद थाना रौन जिला भिंड मध्य प्रदेश 02-- सोनू कुशवाहा पुत्र मिथलेश कुशवाहा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी मछंदथाना रौन जिला भिंड मध्य प्रदेश 03-- आशीष चौहान पुत्र राघवेंद्र सिंह चौहान उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी ग्राम मेहंरी थाना लहार जिला भिंड मध्य प्रदेश 04 -- नितिन दोहरे पुत्र दीपक दोहरे निवासी सुंदरपुर रिथोंरा थाना रेंडर जनपद जालौन हाल निवास लहार भिंड मध्य प्रदेश तथा एक अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहा।अभियुक्तों के पास से 02 अदद अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस तथा दिनांक 28.5.24 व 04.06.24 को लूट व चोरी की हुई दो प्लेटिना बाइक और लूटा हुआ वीवो एंड्राइड मोबाइल ,आदि सामान बरामद क़र । घायल अभियुक्त आर्यन शर्मा को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया वाकी अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया की वे जनपद जालौन ब उसके आस पास के जिलों में राहगीरों को टारगेट करके उनसे लूट की घटनाओं को अंजाम देते है इस मौके पर प्रभारी एस ओ जी एवं सर्वलांस ब प्रभारी रेंडर मय टीम की सक्रियता के चलते की कामयाबी हासिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow