सर्विलांस टीम ने पांच शातिर चोरो को किया गिरफ्तार
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई/जालौन जनपद जालौन एसपी ईराज राजा के कुशल निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था एवं अपराध की रोकथाम वाहन चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वांछित अपराधी एवं लूट जैसी घटना में सम्मिलित कल दिनांक 6- 6- 2024 को एस ओजी/सर्विलांस टीम व उरई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर जालौन रोड़ पर आई,टी आई के पास चैकिंग की जा रही थी चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान अर्टिगा कार सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो कर सवार अभियुक्तगणों द्वारा भगाने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई जिसमें टीम बाल बाल बची आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें दो शतिर अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए तथा तीन अन्य अभियुक्तग गिरफ्तार हुए। अभियुक्तों के पास से 04 अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस तथा भारी मात्रा में चोरी किए हुए सोने व चांदी के आभूषण 1 लाख 19 हजार 500 नगद आदि सामान बरामद हुए घायल अभियुक्त अनिल कंजड़ व रामकृष्ण को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई पूछताछ में अभियुक्त द्वारा जनपद जालौन व उसके आसपास के जिलों व अन्य राज्यों में डकैती चोरी के बारे में बताया गया जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है
01-04 अदद तमंचा देसी नाजायज 315 बोर
02-03 जिंदा कारतूस 315 बोर व खोखा कारतूस
03-एक अर्टिगा कर
04-01 1 लाख 19 हज₹500 रुपए नगद
05-02 अदद अंगूठी सोने की
06-12 जोड़ी पायल, 28 जोड़ी बिछिया, चार सिक्के, एक प्लेट एक कटोरी, एक गिलास, एक कमर पेटी, सरस्वती व गणेश की एक-एक मूर्ति चांदी की
1 अनिल कंजड़ पुत्र रामविलास निवासी भहुआ बाला डेरा थाना कुंभराज जनपद गुना मध्य प्रदेश पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल
2 रामकृष्ण पुत्र बलकार निवासी फूटा तालाब भामावत थाना कुंभराज जनपद गुना मध्य प्रदेश पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल
3 शौकत कंजड़ पुत्र तौफान निवासी महुआ वाला डेरा थाना कुंभराज जनपद मध्य प्रदेश
4 बृजेश बिजौरी पुत्र रामबाबू निवासी महुआ वाला डेरा थाना कुंभराज जनपद मध्य प्रदेश
5 रामकृष्ण भार्गव पुत्र हेमराज भार्गव निवासी ग्राम वीरयायी थाना कुंभराज जनपद गुना मध्य प्रदेश
What's Your Reaction?