भाई के अपहरण और बंधुआ मजदूरी को लेकर एसपी को सौपा परिजनों ने शिकायती पत्र
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई (जालौन)। कैलिया थाना क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम खुटैला निवासी हरपाल पुत्र सिलूराम ने आज सोमवार को दर्जनों परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 13 जून की सुबह 7 बजे अपने भाई सुखराम के लापता होने जानकारी जैसे ही मिली तो उसकी तलाश तीन दिन तक की इसके बाद कोई जानकारी नहीं मिली तो प्रार्थी ने कैलिया थाने में 16 जून को गुमशुदगी तहरीर दी। पीड़ित हरपाल ने बताया कि 19 जून को जानकारी मिली कि उसके भाई सुखराम को बबलू गुर्जर पुत्र रतन सिंह, कृपाल सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम धरमपुरा थाना रेढर जबरन पकड़ कर ले गये। पीड़ित हरपाल ने बताया कि यह जानकारी मिलते ही वह अपने मित्र को लेकर ग्राम धरमपुरा पहुंचा और बबलू गुर्जर और रतन सिंह के घर जाकर जानकारी चाही तो उक्त लोगों ने मुझे जान से मारने की भी दे डाली।पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोगों ने भाई को राघवेंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह पुत्रगण केदार सिंह व अरुण सिंह पुत्र रामसजीवन सिंह निवासी ग्राम रूराअडडू कोतवाली उरई के सुपुर्द कर दिया।पीड़ित ने बताया कि यह जानकारी रुराअडडू के कुछ लोगों ने दी थी यह भी बताया कि उक्त लोगों ने बहुत मारापीटा था। पीड़ित ने बताया कि इस बात की जानकारी मिलने पर थाना कैलिया थाने को बताया तो थाना पुलिस ने मुझे मेरे भाई के कपडे और जूते लाकर दिखा दिये और मुझ पर समझौते का दबाव मेरे घर आकर पुलिस ने बनाया चूंकि उक्त लोगों के खिलाफ दर्जनों संगीन अपराध दर्ज है।पीड़ित हरपाल का आरोप है कि मेरे भाई के कपड़ें तो मिले है जिससे आशंका ब्यक्त की जाती है कि उक्त लोगों ने मेरे भाई की हत्या कर शव को गायब कर दिया है। पीड़ित ने उक्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग एसपी से की है जिससे परिवार को बर्वाद होने से बचाया जा सके।
What's Your Reaction?