मजदूरी का पैसा न देने का ठेकेदार पर लगाया आरोप

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गांधी नगर बस स्टैण्ड के पास निवासिनी शकुंतला वर्मा पत्नी राम गोपाल ने दिन रबिवार को कोतवाली पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मै शादी विवाह में पूड़ी बनाने का कार्य करती है और मुझे ठेकेदार बाबू पुत्र अज्ञात निवासी मुहल्ला भगत सिंह नगर बड़ी माता के पास अपने साथ मुझे शादी विवाह में पूड़ी बनाने के 10/11 दिन लिए ले गया जिसकी मजदूरी चार हजार रुपये नहीं दे रहा है तथा आना कानी कर रहा है और मजदूरी मांगने पर भगा देता है शकुंतला वर्मा ने पुलिस से उक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मजदूरी दिलाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






