तहसील भवन का निर्माण होने तक तहसील के समस्त कार्य गल्ला मंडी (राठ रोड) से संचालित होंगे
संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने बताया कि तहसील उरई की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है तहसील भवन का निर्माण होना प्रस्तावित है, अस्थाई रूप से राठ रोड स्थित गल्ला मंडी में स्थानांतरित की गई है। उन्होंने बताया कि उरई उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायव तहसीलदार कानूनगो व लेखपाल आदि संबंधित अधिकारी तहसील में होने वाले समस्त कार्य अब राठ रोड नवीन गल्ला मंडी में संपादित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उप जिलाधिकारी न्यायालय के कार्य कलेक्ट्रेट परिसर से ही किया जाएगा। उरई तहसील के आमजनमानस तहसील से संबंधित कार्य के लिए अस्थाई रूप से बनाई गई राठ रोड नवीन गल्ला मंडी में अपने संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण कराएं। तहसील उरई काफी जर्जर बिल्डिंग होने के कारण राठ रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में शिफ्ट की जा चुकी है।
What's Your Reaction?