न इंटरलाक न आरसीसी वारिश में कैसे निकले साहब?

Jun 24, 2024 - 18:03
 0  57
न इंटरलाक न आरसीसी वारिश में कैसे निकले साहब?

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

ईंटो (जालौन)-

ईंटों/जालौन माधौंगढ़ तहसील के कुठौद ब्लाक के ग्राम अजीतापुर के दमादन मोहल्ला वासी वर्षो से पक्का रास्ता बनने की राह देख रहे हैं! वारिश की शुरुआत होते ही मोहल्लेवासियों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं! पक्का रास्ता न होने के कारण जल भराव एवं जहरीले जीव जंतुओं की समस्या के कारण निकलने में काफी समस्या होती है! स्कूल जाते समय बच्चों की पोशाक गंदी हो जाती है! रात में भी जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है! मोहल्ले वासी वर्षो से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं! मोहल्ले वालों ने बताया कि यदि आरसीसी का बजट न हो तो इस रास्ते पर इंटरलाक ही डाल दी जाए तो हम सबको भी निकलने में आसानी हो! चुनाव के पहले सड़क निर्माण के लिए सामान भी आ गया था परन्तु कुछ दिन बाद ही ठेकेदार द्वारा उसे वापस उठा लिया गया! दमादन मोहल्ला के वासी विकास से अछूते हैं उन्हें आवागमन में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! सड़क न होने के कारण जलभराव से मोहल्लेवासियों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडराता रहता है! मीडिया के माध्यम से मोहल्लेवासी करीम बख्श उबेश सीपू सोनम बाबू नेहा नाजिया जिलानी आदि ने इंटरलाक या आरसीसी डलाये जाने की मांग की है! खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने वार्ता में बताया कि मामला प्रकाश में आया है शीघ्र सड़क निर्माण कार्य हेतु कार्यवाही की जाएगी!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow