नदियों से खनन बंद होने के आखिरी दिन उपजिलाधिकारी ने अवैध बालू लदे 5 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा

Jul 1, 2024 - 18:15
 0  54
नदियों से खनन बंद होने के आखिरी दिन उपजिलाधिकारी ने अवैध बालू लदे 5 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप उपजिलाधिकारी सुशील सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में शासकीय अधिकारियों की टीम के द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया गया। जोल्हूपुर मार्ग में में अलग-अलग स्थानों में चैकिंग के दौरान अवैध खनन केओवरलोड भरे 5 ट्रकों को पकड़ कर सीज करने की बड़ी कार्यवाही से खलबली मच गयी है।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक एसडीएम तथा ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार सिंह टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। तभी जोल्हूपुर रेलवे क्रासिंग की सड़क में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने अवैध खनन तथा ओवरलोड के खिलाफ चैकिंग की गई। इस दौरान बिना खनिज प्रपत्रों के ओवरलोड मौरम लादे 4 ट्रको को पकड़ लिया ।इसी तरह जोल्हूपुर मोड़ में भी अधिकारियों ने अवैध खनन भरे एक ट्रक को पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही की गई। उपजिलाधिकारी ने पकड़े गये सभी 5 वाहनों को थाना कालपी पुलिस की अभिरक्षा में सीज कर गल्ला मंडी कालपी में खड़ा करा दिये गये।चैकिंग अभियान की खबर मिलते ही वाहन चालकों में खलबली मच गयी। उपजिलाधिकारी के मुताबिक आगामी दिनों में भी लगातार चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि बरसात के कारण 30 जून को नदियों से खनन का कार्य तीन महीनों के लिए बंद कर दिया गया है। इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन के द्वारा अवैध खनन तथा परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया गया।

फोटो - जोल्हूपुर में वाहन चैकिंग अभियान चलाने में जुटे एसडीएम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow