नगर पंचायत अटसू में ताल की मिट्टी ताले जाए की कहावत बिल्कुल सटीक बैठती हुईं साबित हो रही है
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अटसू औरैया।मामला नगर पंचायत अटसू के मोहल्ला श्री नगर का है। मुंहल्ला श्री नगरमें एक तालाबसे जुड़ा है जिस तालाब की काफी लम्बे समय से सफाई नहीं हुई थी जिस कारण तालाब की गहराई लगभग खत्म हो चुकी है। इस तालाब में एक बड़े एरिया का पानी एकत्र होता है। जिस कारण जरा सी बारिश में तालाब का पानी बस्ती में आ जाता है। बड़े लंबे वक्त बाद इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष इंदू गुप्ता का ध्यान इस तालाब पर गया। तब जाकर तालाब के एक छोटे हिस्से की सफाई नगर पंचायत द्वारा कारवाई गई लेकिन लगभग एक महीने का समय बीत जानें के बाद भी मिट्टी अब भी तालाब के किनारे ही पड़ी हुईं है। पता नहीं नगर पंचायत प्रशाशन मिट्टी उठवा कर किस गहरी नींद में सो गया है। और इधर मानसून भी पूरे उत्तर प्रदेश में दस्त्तक दे चुका है। जिसके कारण लगभग हर रोज बारिश होना भी शुरु हो चुकी है। अब बारिश की वजह से जो मिट्टी नगर पंचायत प्रशाशन ने जनता की गाड़ी कमाई से तालाब से निकलवाई है। वो सारी की सारी मिट्टी धीरे धीरे तालाब में ही जाने लगी है। और यदि एक दो तेज बारिश और हो गई तो इतना सत्य है की तालाब में सारी की सारी मिट्टी चली जायेगी। और मिट्टी के साथ ही जनता की गाड़ी कमाई भी मिट्टी में ही बह जायेगी। और ये सब जरा सी लाफरावीही की वजह से होगा यदि अब भी समय रहते नगर पंचायत प्रशाशन अपनी गहरी नींद से नहीं जागा तो सब किया धरा खत्म हो जाएगा और अगले साल फिर वही समस्या फिर मुंह बाए खड़ी होगी। और नगर पंचायत प्रशाशन फिर से जनता की गाड़ी कमाई से मिट्टी निकलवाने के नाम पर पेशो का बंदर वाट करेंगे।
अब देखना ये दिलचस्प होगा की खबर प्रकाशित होने पर नगर पंचायत प्रशाशन अपनी गहरी नींद से जागकर जनता के हित में मिट्टी उठवाता है या नहीं।
What's Your Reaction?