गौशाला का बुरा हाल, चारा पानी का नहीं कोई इंतजाम

Jul 21, 2024 - 07:00
 0  103
गौशाला का बुरा हाल, चारा पानी का नहीं कोई इंतजाम

अमित गुप्ता 

कालपी {(जालौन) कालपी तहसील क्षेत्र के ब्लॉक महेवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चुर्खी मैं गौशाला का बुरा हाल देखा जा सकता है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गौ माता पोषण के लिए लगातार उनकी देख रेख के लिए भारी रकम दी जाती है सूत्रों के हवाले से इसके बावजूद भी वीडियो साहब सचिव साहब एवं ग्राम पंचायत प्रधान के चाहते तथाकथित पत्रकार भी इस खेल मे शामिल होकर गौ,रक्षा के नाम पर तथा गौ संरक्षण के नाम पर मिलने वाली राशि सभी एक राय होकर पैसे को हजम कर लेते और गौ माता को लाठी दिखाकर मारपीट करके वहां से जंगल मे छोड़ दिया जाता है हमारी टीम ने ग्राम पंचायत में मौके पर पहुंच कर समीप के तिराहे पर बैठे लोगो से मिली जानकारी के अनुसार गांव के लोगों ने बताया इसमें तो कभी प्रधान जी गायों को रखते ही नहीं है जबकि इसमें चार टेकर है पर हमको तो कभी दिखे ही नहीं 103 गौ माता लिखा पढ़ी में रजिस्टर्ड मेंटेन किया है ज़ब भी जाँच होती है सभी गायों को कुछ देर के लिए यहाँ रखा जाता है और जांच कर्ता अधिकारी को भी खुश कर उनके मुताबिक उन्हें नजराना भी दे दिया जाता फिर वही स्थिति मे गौ माता को पास के जंगल मे मारपीट करके उन्हें छुड़वा दिया जाता है हुए सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार अभी प्रधान की खाते में लगभग 2 लख रुपए गौशाला की देखरेख एवं भूसा के लिए सरकार द्वारा प्रदान किया जा चुके जिसमे ग्राम पंचायत चुर्खी की गौशाला ओर यहां पर आपको देखने को मिलेगा गौशाला के अंदर गौ माता खुले में रहती है इसका सारा पैसा प्रधान,सचिव वीडियो जिम्मेदार कहां है गाय कहां है भूसा और कहां चला गया चारा !!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow