नया हैण्डपम्प लगने से रास्ता हो जाएगा सकरा
कोंच (जालौन) मुहल्ला लाजपत नगर निवासियों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारे मुहल्ले में ताजिया चौक स्थापित है जिसके सामने पालिका परिषद द्वारा हैण्डपम्प लगवाया जा रहा है जबकि उक्त गली 8/10 फुट की है हैण्डपम्प लगने से 3/4 फुट का रास्ता और कबर हो जाएगा जिसके कारण हम लोगों को ताजिया रखने व निकालने में भारी असुविधा होगी जबकि गली में तीन चार हैण्डपम्प 50/60 मीटर की दूरी पर लगे हैं जिनमें तीन चालू अवस्था व एक खराब अवस्था मे है अगर खराब हैण्डपम्प को ही सही करवा दिया जाए तो नए हैण्डपम्प की जरूरत नहीं पड़ेगी मुहल्लेवासियों ने एस डी एम से समस्या का समाधान कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?