आपसी बिबाद में रिश्तेदारों ने किए हाँथ साफ

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी अवनीश कुमार पुत्र राजू ने दिन गुरुवार को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 01 मई 2025 समय करीब 12 बजे दोपहर की जब मेरा व मेरे भाई ज्ञान सिंह का आपस मे विवाद हो रहा था तो ज्ञान सिंह के ससुर सूरज सिंह भी मौके पर मौजूद थे तथा उनके साथ दो तीन अज्ञात लोग भी थे विवाद को देखते हुए ससुर सूरज सिंह ने मेरे सर में सरिया से वार कर दिया एवं ज्ञान सिंह ने भी मारा मैने अपने बचाव में चिल्लाया तो मेरे बचाव में चिल्लाने पर मेरी पत्नी संजना अवनीश कुमार व बहिन संगीता ने आकर बचाया मेरे सरिया से सर में चोट व पीठ पर व हांथो में मूंदी चोटें आईं है मेरे पूंछने पर जान से मारने की धमकी दी अवनीश कुमार ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






