नगर आये बाइक से दो भाइयों में हुआ झगड़ा,एक भाई पहुँचा घर,एक भाई लापता नहर में डूबने की जताई गई आशंका
कोंच (जालौन) -कोतवाली अंतर्गत ग्राम चांदनी से बाइक से कोंच आये दो भाइयों का रास्ते में आपस में विबाद हो जाने पर एक भाई पैदल ही घर बापस लौट गया दूसरे भाई का अभी पता नही लग पाया है उसकी बाइक नहर के किनारे खड़ी मिली आशंका जताई जा रही है कि नहर के पानी में गिरा होगा पुलिस ने उसकी तलाश के लिए गोताखोर बुलवाए है।
ग्राम चांदनी चाँदनी निबासी सुनील पाठक के दो पुत्र शैलेन्द्र पाठक उर्फ शीलू उम्र 28 वर्ष एवं नीलू पाठक उम्र 22 वर्ष बुधवार की रात बाइक से कोंच की ओर चले थे बताया गया कि दोनों का रास्ते में किसी बात को लेकर बाद विवाद हो गया बाद में एक भाई नीलू पाठक पैदल ही घर पहुच गया घर में उसने बताया कि वह विबाद होने पर भाई को रास्ते में छोड़ कर चला आया जब बड़ा भाई घर बापस नही लौटा तो परिवार बाले उसकी तलाश में निकले तो चांदनी नहर पुल के पास उसकी बाइक खड़ी दिखाई दी लेकिन उसका कही पता नही लगा सूचना पाकर एसडीएम ज्योति सिंह सीओ उमेश पांडेय तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता नायब तहसीलदार सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुँचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गयी है नहर में उसकी तलाश की जा रही है गोताखोर भी बुलवाए गये है।
What's Your Reaction?