सीओ ने थाना प्रभारियों एवं उपनिरीक्षकों के साथ बढ़ रहे अपराधों को लेकर की बैठक

कोंच (जालौन) -सर्किल के थानाध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए सीओ ने जहां लाम्बित विवेचनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही महिलाओं सम्बन्धी बड़ रहे अपराधों पर ध्यान दे और उन पर रोकथाम करें गांवो में गश्त करते रहे एवं बैंकों में सुरक्षा बढ़ाये जाने के लिए वहां पर गस्त किये जाने की बात कही।
गुरुवार को सीओ उमेश कुमार पाण्डेय ने को कोंच कैलिया नदीगांव एट थानों के प्रभारियों एवं उपनिरीक्षकों के साथ बैठक की विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि कोंच में सर्बाधिक 64 विवेचनाएं लाम्बित मिली दूसरे नम्बर पर थाना एट था जिसमें 24 विवेचनाए लाम्बित पड़ी है वही कैलिया थाने में 16 विवेचनाएँ लाम्बित है तथा नदीगांव थाने में 4 विवेचना है जिस पर उन्होंने सम्बन्धित प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह लाम्बित विवेचनाओं का तुरन्त समाधान करें उन्होंने कहा कि क्षेत्र में महिला अपराध बड़ रहा है जो युवतियां य महिलाएं लापता है उनकी गुमशुदगी दर्ज है उनको जल्द से जल्द बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द करें तथा बांछितों की गिरफ़्तारी करके जेल भेजे बैंकों में चैकिंग बराबर करे बैंकों पर विशेष नजर रखी जाए वहां आस पास खड़े रहने बाले संदिग्धों से पूछताछ करें समय समय पर सीसीटीवी कैमरा भी देखते रहे इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय एट थानाध्यक्ष विमलेश कुमार नदीगांव अशोक कुमार सिंह कैलिया राजीव कुमार बैस से कहा ग्रामीण क्षेत्र में गस्त करते रहे सर्दी का मौसम शुरू हो गया गांवो में आने जाने बाले संदिग्धों पर पूछताछ करें बरसात के मौसम में बाढ़ बाले स्थानों को देखते रहे तथा लोगो को हिदायत देते रहे इस मौके पर एसएसआई अश्वनी कुमार तिवारी उपनिरीक्षक मनीष तिवारी शैलेन्द्र कुमार विपिन कुमार द्विवेदी आलोक कुमार आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?






