नलकूप नम्बर 6 के रीबोर की जगह हुई चयनित, जल्द होगा कार्य शुरू

कोंच (जालौन)- जल संस्थान के नलकूप नम्बर 6 के रीबोर के लिए भू-गर्भ विशेषज्ञ की रिपोर्ट आने के बाद पुराने अस्पताल में स्थान का चयन कर लिया गया है गुरुवार को जल संस्थान के अधिशाषी अभियन्ता ने वहां पहुँचकर निर्माण स्थल पर रीबोर किये जाने के आदेश दे दिए।
नलकूप नम्बर 6 से गहराई पेयजल समस्या से घिरे लोगो को अब जल्द ही पानी मिलने वाला है नलकूप के रीबोर की जगह अब फाइनल हो चुकी है शुक्रवार से निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा भू गर्भ विशेषज्ञ द्वारा तीन स्थानों पर पानी की उपलब्धता देखी गई थी उनकी रिपोर्ट सकारात्मक मिलने पर गुरुवार को जल संस्थान के अधिशाषी अभियन्ता सोम प्रकाश कोंच पहुचे और रीबोर स्थल का चयन कर शुक्रवार से निर्माण कार्य प्रारंभ करने के आदेश ठेकेदारों को दिए उन्होंने बताया कि स्थल चयन हो चुका है पुराने अस्पताल में नगर पालिका के बने स्टोर रूम में नलकूप नम्बर 6 का रीबोर होगा भूगर्भ विशेषज्ञ की रिपोर्ट में इस स्थान पर शुद्ध और मीठा पानी भूमि में होना बताया गया है नलकूप के रीबोर के बाद लोगो को शुद्ध पानी मिलने लगेगा इस मौके पर जल संस्थान के सहायक अभियन्ता श्याम बहादुर,अवर अभियन्ता आलोक श्रीवास्तव, ठेकेदार अखिल बैद,पुष्पक पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






