नायब तहसीलदार ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) जिला प्रशासन के निर्देश पर नायब तहसीलदार के द्वारा अस्थाई गौशाला आलमपुर का औचक निरीक्षक करके गौवंशो के रखरखाव की हकीकत को देखा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम को सदर लेखपाल जितेंद्र कुमार के साथ नायब तहसीलदार तारा शुक्ला आलमपुर स्थित गौशाला पहुंची। नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में 250 गौवंश हैं, जिनके रखरखाव के लिए आधा दर्जन कर्मचारियों की तैनाती है। गौवंशो के चारा, भूसे, छाया, रोशनी की हकीकत को देखा। नायब तहसीलदार ने बताया कि गौवंशो के लिए पानी की अव्यवस्था पाई गई है। इसके लिए जिम्मेदारों को पानी तथा सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया। बताते है कि उक्त गौशाला की भूमि में पड़ोस के एक व्यक्ति के द्वारा अनाधिकृत तरीके से एक हिस्से में अतिक्रमण करने की शिकायत के साथ नायब तहसीलदार के द्वारा गौशाला की भूमि का भी निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार के द्वारा गौवंशो के लिए बेहतर व्यवस्था व रखरखाव के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?






