हॉस्पिटल पर बड़ी लापरवाही का आरोप, प्रसव पीड़ा के दौरान झांसी ले जाते समय जच्चा-बच्चा की हुई मौत
कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र में जेपीएस हॉस्पिटल पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगा है, प्रसव पीड़ा के दौरान झांसी ले जाते समय जच्चा बच्चा की मौत हो गई, जिसको लेकर मृतक महिला के पति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर जीपीएस प्राइवेट हॉस्पिटल पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है, मामले को लेकर सीओ अर्चना सिंह ने कहा है कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
वही जानकारी के मुताबिक कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोरा करनपुर निवासी मंगल सिंह ने शनिवार को पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी पत्नी सुमन को प्रसव पीड़ा होने पर नगर के जेपीएस अस्पताल में कल सुबह 11 बजे भर्ती कराया था, जहां पर शाम 6:00 बजे डॉक्टर मार्केट जाने की बात कहकर अस्पताल से चला गया, जिसके बाद महिला को उरई रेफर कर दिया, और उरई से झांसी के लिए रेफर किया गया, पीड़ित ने बताया कि बच्चा की उरई में ही मौत हो गई थी जबकि झांसी ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई और पीड़ित के परिजनों द्वारा तमाम गंभीर आरोप जेपीएस हॉस्पिटल पर लगाए गए हैं, फिलहाल मामले में सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पुलिस टीम को मौके पर भेज कर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?