नायब तहसीलदार ने ग्राम पड़री व पन्यारा स्थित विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

कोंच (जालौन) नायब तहसीलदार ने ग्राम पड़री स्थित विद्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं को जांचा परखा और शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं ग्राम पनयारा स्थित विद्यालयों का दिन गुरुवार को नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल ने औचक निरीक्षण किया जहां पर विद्यालय प्रबंधन और शिक्षण स्टाफ में बातचीत करते हुए बच्चों की उपस्थिति पाठ्यक्रम की प्रगति और शिक्षण कार्य का बारीकी से अवलोकन किया निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार ने कक्षा में जाकर बच्चों से सीधे संवाद करते हुए उनसे एल इ डी बोर्ड में सवाल लगवाएं और उन्हें सीखने की प्रक्रिया को समझाया वही नायब तहसीलदार ने अध्यापकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए और समय अनुसार पाठ्यक्रम को पूर्ण करते हुए बच्चों का भविष्य बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए वही विद्यालय स्टाफ ने बताया की विद्यालय के मैदान में पानी भरा रहता है जिससे बच्चों को इस पानी में घुसकर आना-जाना पड़ता है अगर इसकी कोई व्यवस्था हो जाए तो बच्चों को विद्यालय में आने-जाने की सुविधा प्राप्त हो जाएगी जिस पर नायब तहसीलदार ने समस्या के समाधान हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदयभान निरंजन अनिल निरंजन शिक्षका संध्या निरंजन आराधना निरंजन शिक्षा मित्र साधना वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय से दिलीप पटेल शिक्षक चेतन यादव सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






