कासगंज में हुई महिला अधिवक्ता की हत्या, वकीलों ने सौपा ज्ञापन

Sep 7, 2024 - 18:47
 0  50
कासगंज में हुई महिला अधिवक्ता की हत्या, वकीलों ने सौपा ज्ञापन

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी-जालौन- कासगँज में हुई महिला अधिवक्ता की हत्या से यहां के वकील भी खफा है। शनिवार को उन्होने न्यायिक कार्य से विरत रहकर ज्ञापन भी सौँपा है जिसमें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे समेत कई माँगे की गई है। 

 विदित हो कि शुक्रवार को कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की नग्न लाश नहर में उतराती मिली थी। इस घटना से प्रदेश के अधिवक्ता खफा है और इसी के चलते शनिवार को तहसील के अधिवक्ता भी विरोध स्वरूप हाथ में काली पटटी बाँधकर न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान अधिवक्ता ऐशोसियेशन ने अध्यक्ष ग्यादीन अहिरवार की अगुआई में एस डी एम सुशील कुमार सिंह व सी ओ डा देवेन्द्र पचौरी को ज्ञापन भी सौपा है जिसमे महिला अधिवक्ता के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर चेतावनी भी दी गई है कि यदि 48 घंटें में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह आंदोलन करेंगे इसके अलावा महिला अधिवक्ता के आश्रित व्यक्ति को सरकारी नौकरी व 1 करोड़ मुआवजा दिलवाने की भी मांग की करने के अलावा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की माँग भी की गई। इसके साथ ही आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर जल्द न्याय नही मिला तो प्रदेश स्तरीय हड़ताल करेंगे । इस मौक़े पर प्रमुख रूप से रामकुमार तिवारी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि नारायण शुक्ला , महासचिव श्रवण कुमार निगम, कनिष्क उपाध्यक्ष संतोष कुमार , कोषाध्यक्ष ज्ञान चंद शुक्ला , राकेश द्विवेदी , दिनेश श्रीवास्तव , अमर सिंह निषाद ,वीरेंद्र यादव , विजय यादव , देवेन्द्र श्रीवास्तव , मनोज जाटव, राजेश गुप्ता , राम गोविंद वर्मा , वीरेंद्र अहिरवार , इस्लाम अहमद , इकबाल हुसैन , रवि तिवारी , रविंद्र श्रीवास्तव , रिंकू कुशवाहा , दीप चंद सैनी , मोहन लाल श्रीवास समेत वडी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow