अभिनेत्री तनुश्री दत्ता से सम्मानित हुई फेस्टिवल मुखिया ब्यूटीशियन अंशू सोनी

कोंच (जालौन) सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बॉलीबुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के साथ कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की सरंक्षक सदस्य ब्यूटीशियन अंशू सोनी एवं समाजसेवी नेहा नीरज खरे ने मंच साझा करके एक बार पुनः कोंच का मान बढ़ाया है
बीती शाम लखनऊ के होटल द लिल्ली विल्स में आर जी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा आयोजित हुये इंडियन गैलमर्स फेस्टिवल आई जी एफ अवार्ड 2023 में कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की दो सरंक्षक मंडल के सदस्यों ने बॉलीबुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के साथ मंच साझा कर कोंच का जलवा एक बार फिर राजधानी में दिखा दिया फेस्टिवल मुखिया 2023 का सेहरा भी अपने सिर बांधे काया ब्यूटी पार्लर की संचालिका ब्यूटीशियन अंशू सोनी को इंडियन गैलमर्स फेस्टिवल आई जी एफ अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया वही कोंच फिल्म फेस्टिवल की सरंक्षक सदस्य नेहा नीरज खरे अध्यक्ष प्रगति विचारधारा फाउंडेशन बतौर वी आई पी गेस्ट मंच पर मौजूद रही कोंच फिल्म फेस्टिवल से जुड़े एक साथ दो सदस्यों के बॉलीबुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के साथ मंचासीन होने पर कोंच की प्रतिभाओ की खान है यह बात मंच स्पष्ट बंया करता रहा
फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने लखनऊ में पहली बार आर जी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा इंडियन गैलमर्स फेस्टिवल आई जी एफ अवार्ड 2023 को आयोजित कराने के लिए आर जी फिल्म प्रोडक्शन के हेड धीरज राज को सम्मानित किया दोनों की इस उपलब्धि पर कोंच नगर के लोगों में हर्ष व्याप्त है।
What's Your Reaction?






