आवारा पशुओं से टकराकर युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

Sep 27, 2024 - 07:29
 0  230
आवारा पशुओं से टकराकर युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

कोंच (जालौन) -सड़क पर बैठी बेसहारा गायों से टकराकर एक युवक घायल होकर झांसी रिफर कर दिया गया। कोतवाली अंतर्गत ग्राम चंदुर्रा निवासी श्याम ज्योति सिंह बुधवार की शाम उरई से अपनी बाइक से लौट रहा था कोंच आते समय सड़क पर अंधेरा हो गया इस लिए उसे ग्राम पड़री के पास सड़क पर बैठी गाये दिखाई नही दी और उसकी बाइक गायों से जा टकराई बाइक की गति तेज थी इस लिए वह गम्भीर रूप से घायल हो गया ग्राम बाशियो की मदद से वह सीएचसी लाया गया जहां उसकी गम्भीर हालत देखकर चिकित्सको ने जिला अस्पताल रैफर के दिया उज़के सिर पर गम्भीर चोटे बताई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow