सात दिनों तक शहर में चलेगा अतिक्रमण हटाओं अभियान

Sep 29, 2024 - 18:07
 0  125
सात दिनों तक शहर में चलेगा अतिक्रमण हटाओं अभियान

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) शनिवार को प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद उरई ने शहर के कालपी बस स्टैंड पटेल चौराहा से शहीद भगतसिंह चौराहा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर फुटपाथों पर जमे अतिक्रमण को हटवाये जाने का काम किया।

नगर पालिका परिषद उरई के द्वारा सात दिवसीय सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत शनिवार से कर दी गयी है जो सात दिवस पर चलेगा। इस सम्बंध ईओ नगर पालिका रामअचल कुरील, कर अधीक्षक गणेश गौतम, आरआई धर्मेंद्र सिंह की देखरेख में शनिवार को कालपी रोड़ स्थित पटेल चौराहा से लेकर शहीद भगतसिंह तिराहा तक छोट-बड़े अस्थाई कब्जों को हटवाया गया।इस दौरान कई लोगों ने तो पालिका की जेसीबी मशीन को देखते अपना अतिक्रमण खुद समेट लिया था जिन्होंने नहीं हटाया था उनके अतिक्रमण को पालिका कर्मियों के द्वारा हटवाया गया।अभियान के दौरान पुलिस फोर्स होने की बजह से कोई भी अतिक्रमणकारी विरोध नहीं कर सका।इससे पहले पालिका प्रशासन अतिक्रमण हटा लेने के लिए आगाह कर चुका था।

इंसेट--

लगातार जारी रहेगा अतिक्रमण पर कार्रवाई--

उरई (जालौन)।नगर पालिका परिषद उरई के कर निरीक्षक गणेश गौतम का कहना है कि 30 सितंबर को भगतसिंह चौराहा से स्टेशन रोड़, 01 अक्टूबर को शहीद भगतसिंह चौराहा से करमेर रोड़, 03 अक्टूबर को अम्बेडकर चौराहा से कलैक्ट्रैट तक तथा 04 अक्टूबर को घंटाघर से मौनी बाबा मंदिर तक इसके अलावा 05 अक्टूबर को मौनी मंदिर से राठरोड़ तक अभियान चलाकर सड़क के किनारे के एरिया को साफ करवाया जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow