15 डॉक्टरों नें किया ब्लड डोनेशन डे पर रक्तदान

Oct 1, 2024 - 18:08
 0  82
15 डॉक्टरों नें किया ब्लड डोनेशन डे पर रक्तदान

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई, जालौन। ब्लड डोनेशन डे पर राजकीय मेडिकल कालेज उरई में प्रधानाचार्य डा० अरविन्द त्रिवेदी के कुशल नेतृत्व में "ब्लड डोनेशन डे" के उपलब्ध में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रभारी अधिकारी रक्त कोष विभाग डा० उर्वशी द्विवेदी एवं डा० मासूम सिद्दकी के द्वारा किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में रोगीहित में इस चिकित्सा महाविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० प्रशान्त निरंजन, डा० शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डा० चरक सांगवान, डा० संजीव गुप्ता, डा० नितिन सिंह, डा० अनिल कुमार सहित 15 संकाय सदस्यों के द्वारा रक्तदान किया गया। उक्त रक्तदान शिविर आयोजन 01 सप्ताह निरंतर किया गया, जिससे अन्य रक्तदाता उत्साहित होकर रक्तदान करें। उक्त कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य डा० आर०एन० कुशवाहा, विभागाध्यक्ष बाल रोग विभाग डा० जी०एस० चौधरी एवं रक्तकोष विभाग के समस्त कर्मचारीगढ़ सम्मिलित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow