बिजली के खंभों से तार चोरी होने की घटनाओं का हुआ सफल अनावरण,
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
माधौगढ़ जालौन
माधौगढ़/जालौन जनपद जालौन एसपी डा दुर्गेश कुमार जालौन कुशल निर्देशन में जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था और अपराध नियंत्रण रोकथाम जैसे वांछित अपराधी, वाहन चेकिंग, लूट पाठ, लूटेरे, वाहन चोर संदिग्ध व्यक्ति एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान कोतवाली माधौगढ़ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बंगरा नहर के पास से 06 अभियुक्तगण को 01 अदद तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया एवं निशान देहीपर दिनांक 04,04,2024 को कोतवाली माधौगढ़ में पंजीकृत मु0अ0स0 55/2024 धारा 379/427/411/413 भादंवि दिनांक 09-08-2024 को थाना रेंडर में पंजीकृत मु0अ0स0 82/24 धारा 303(२)324(२) बीएनएस से संबंधित चोरी किया गया माल 07 अदद तार के बंडल भजन करीब 2 कुंतल 23 किलो 500 ग्राम बरामद कर विधिक कार्यवाही की गई। शेष के लिए पूछताछ की जा रही है बरामद अवैध असलहा के संबंध में कोतवाली माधौगढ़ में मु0अ0स0 129/24 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम करन सिंह पुत्र स्व राजेश दोहेरे पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारअभियुक्त गण का विवरण
1-करण सिंह पुत्र स्व0 राजेश कुमार दोहरे
2-अनुज कुमार/वीर प्रताप पुत्र कमलेश कुमार दोहेरे
3-सोनू पुत्र बैजनाथ दोहेरे
4-सुनील कुमार पुत्र राजा राम दोहेरे
5-पवन कुमार वीरू पुत्र शिव कुमार दोहरे
6-मुकेश पुत्र राजू दोहेरे
गिरफ्तार करने वाली टीम कोतवाली माधौगढ़ प्रभारी निरीक्षक मंय टीम।
What's Your Reaction?