धूमधाम से मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

Oct 22, 2024 - 07:24
 0  13
धूमधाम से मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

कालपी (जालौन) पुलिश स्मृति दिवस प्रत्येक वर्ष 21अक्टूबर को पूरे भारत में मनाया जाता है ! इस दिन का उद्देश्य उन पुलिश कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है जिन्होंने देश की सुरक्षा कानून और व्यवस्था बनाए रखने के दौरान अपनी जांन गवांई! यह एक ऐसा अवसर है जब देश उन वीर जवानों को याद करता है जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया!

पुलिश स्मृति दिवस की शुरूआत 21अक्टूबर 1959 को हुई घटना से हुई थी! इस दिन लद्दाख के हाट स्प्ट्रिंटिंग क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिश(ITBP)के 20 जवानों का एक दल चीन के सैनिकों के साथ एक टकराव में सामिल हुआ !चीनी सैनिकों ने इन भारतीय जवानों पर घात लगाकर हमला किया! इस मुटभेड़ में 10 भारतीय जवानों ने अपनी जान गवांई जबकि कई घायल हो गये और कुछ को बंदी बना लिया गया! इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद उन बहादुर जवानों को सम्मानित करने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को पुलिश स्मृति दिवस मनाने का निर्णय लिया गया!

इस दिन का खास महत्व इस लिए है क्योंकि यह हमें उन पुलिश कर्मियों की याद दिलाता है जो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिये दिन रात मेहनत करते हैं और क ई बार अपनी जान की कुर्बानी भी देते हैं!पुलिश स्मृति दिवस हमें याद दिलाता है कि पुलिश कर्मी भी हमारे समाज के असली हीरो होते हैं जो हमारे सुरक्षित जीवन के लिए निरंतर प्रयास रत रहते हैं!

पुलिश स्मृति दिवस के अवसर पर देश भर के पुलिश स्टेशनों पुलिश मुख्यालयों और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष कार्यकृमों का आयोजन किया जाता है! केन्द्रीय पुलिश स्मारक पर विशेष आयोजन होते हैं जहां प्रधानमंत्री गृह मंत्री व अन्य उच्च अधिकारी शहीद पुलिश कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं! शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाता है और उनकी बहादुरी की कहानियों को साझा किया जाता है !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow