फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला युवती का शव

Oct 23, 2024 - 18:33
 0  15
फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला युवती का शव

 संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला (बलरामपुर) एक वर्ष पूर्व प्रेमी संग फरार युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की प्रेमी के घर में ही दुपट्टे के फांसी के फंदे से छत के कुंडे से लटककर मौत हो गई।पुलिस ने लाश को पी एम के लिए भेज दिया है।मृतका की मां ने प्रेमी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है।

सादुल्लानगर थाने के ग्राम पंचायत पिपरा ग्रिंट में घनश्याम चौहान के घर सोमवार रात लगभग 7 बजे श्यामावती 18 वर्ष पुत्री रामतेरस निवासी मुबारकपुर भत्तक पुरवा ने फांसी लगाकर जान दे दी। 

सूचना पर पहुंची सादुल्लानगर पुलिस ने लाश को पी एम के लिए भेज दिया।मृतका की मां विद्यावती पत्नी रामतेरस ने बताया कि 27/10/2023 को मेरी 17 वर्षीय पुत्री श्यामावती को पड़ोसी गांव के घनश्याम चौहान पुत्र राधेश्याम निवासी पिपरा ग्रिंट बहला फुसलाकर भगा ले गए थे। जिसके संबंध में स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था।02/11/2023 को दोनों पक्षों ने न्यायालय में सुलह कर लिया कि जब श्यामावती बालिग होगी तब घनश्याम चौहान उसे विवाह कर ले जायेगा।मृतका के बालिग होने के पांच माह बाद घनश्याम घर पर आये व यह कहकर कि श्यामावती को भेज दो मैं अपनी यथा स्थिति के अनुसार शादी कर लूंगा।और श्यामावती को लेकर चले गए उसे अपने घर पर ही रखे थे। विपक्षी घनश्याम चौहान,ससुर राधेश्याम,सास बिटना,जेठ सच्चिदानंद,जेठानी इंद्रवती,माला देवी पत्नी अमर सिंह, नन्द दुर्गावती व सुनीता सभी लोग मेरी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे सोमवार को सूचना मिली कि मेरी पुत्री को उक्त लोगों ने जान से मार दिया है।

घटना के संबंध में मृतका की मां विद्यावती ने सादुल्लानगर थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow