जिले में खाद की किल्ल्त की को लेकर सपा सांसद ने डीएम को सौपा ज्ञापन

Oct 24, 2024 - 19:14
 0  86
जिले में खाद की किल्ल्त की को लेकर सपा सांसद ने डीएम को सौपा ज्ञापन

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन जनपद में खाद की समस्या तथा किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर सपा सांसद नारायणदास अहिरवार व सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अगुवाई में जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए समस्याओं को हल किये जाने की मांग उठाई है। सपा सांसद नारायणदास अहिरवार के नेतृत्व में सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, प्रदेश सचिव प्रदीप दीक्षित, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, सांसद प्रतिनिधि राजू अहिरवार, जिला महासचिव जमालुद्दीन पप्पू, विधानसभा अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, दीपू त्रिपाठी उरगांव, रामबाबू कठेरिया, महावीर वर्मा आदि सपाजनों जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि इस समय बुवाई का समय चल रहा है जनपद का किसान खेती पर निरभर है खेती के आलवा उनके पास जीवन यापन करने का कोई अन्य साधन नहीं है।पूरा साल खेती से परिवार खर्च चलाता है परंतु आज किसान बहुत परेशान है।उन्होंने बताया कि सोसाइटी पर खाद उपलब्ध नहीं है जहां भी खाद जा रही है तो वहां की मांग से कम की जा रही है। सोसाइटियों पर मांग अनुरूप खाद पहुंचाई जाये तथा सरकारी नलकूपों के ट्रांसफर व समर सेविल जहां भी खराब है उनको तत्काल सही करवाया जाये इसके साथ ही नहरें सुचारू रूप से फुल गेट पर चलाई जाये तथा अन्ना पशुओं पर तत्काल रोक लगाई जाये जिससे गांवों में विवाद की समस्या न बने।इन सभी मांगों को पूरा करवाये जाने की मांग सांसद ने जिलाधिकारी से उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow