संपूर्ण समाधान दिवस में आई 25 शिकायतें मौके पर केवल तीन का निस्तारण
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी जालौन। उप जिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार तथा क्षेत्राधिकार कालपी अवधेश कुमार सिंह की उपस्थिति में आज कालपी तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यह संपूर्ण समाधान दिवस पिछले शनिवार को होना था लेकिन दीपावली के अवकाश के कारण इसे आगे बढ़ा कर आज 4 नवंबर दिन सोमवार को कालपी सभागार में सुनिश्चित किया गया। उप जिलाधिकारी कालपी के समक्ष फरियादियों ने 25 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जिनका मौके पर तीन का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को उनके संबंधित विभाग अध्यक्षों को सौंप दिया गया। उप जिला अधिकारी सुशील कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर उन्हें अवगत कराया जाए। किसी भी प्रार्थना पत्र पर हुई ज्यादा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस पर ज्यादातर प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग, बिजली विभाग, तथा पुलिस विभाग, के रहे।
What's Your Reaction?