भाई ने भाई के ऊपर लगाया चोरी का आरोप
कोंच (जालौन) एक भाई जब ओद्योगिक एरिया क्षेत्र में स्थित अपने गोदाम पर पहुंचा तो उसे वहां पर गोदाम खुला मिला और उसके अंदर उसका भाई था लेकिन गोदाम के अंदर कुछ सामान गायब दिखा जिसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी लेकिन पुलिस के आते ही भाई मौके से फरार हो गया जिस पर दूसरे भाई ने भाई के विरुद्ध ही कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग कर डाली
मामला मुहल्ला गांधी नगर निवासी अचल कुमार झाँ पुत्र स्व पर्वत सिंह का है जब यह दिनांक 26 नबम्बर 2024 समय करीब सुबह 9 बजे इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लाट नम्बर डी 29 में पहुंचा और देखा कि गोदाम का ताला खुला हुआ था और उसके अंदर उसका भाई मौजूद था जब अचल ने अंदर जाकर देखा तो उसे तीन कुंटल एलमोनियम एक कुंटल कटीला तार दो कुंटल 6 सूत सरिया तीन कुंटल पोल कलैम्प लोहा व एलमोनियम गायब था इस पर डायल 112 पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस को पूरी घटना बतायी इसी दौरान मौका पाकर उसका भाई चला गया जिस पर अचल ने उक्त के सम्बंध में कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?