पुलिस ने सटोरिये को किया गिरफ्तार
के के श्रीवास्तव व्यूरो प्रमुख जालौन
उरई (जालौन) स्थानीय नगर कालपी के सार्वजनिक स्थान में हारजीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलना सटोरियों को भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करके सट्टा खेल रहे आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक के निर्देशन में टरनंनगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह,उपनिरीक्षक शिवम सिंह सेंगर दलबल सहित गश्त कर रहें थे, तभी मुखबिर की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षको की टीम दलबल सहित निकासा मोहल्ले के तिराहे में पहुंच गई। जहां सार्वजनिक स्थान में सट्टा पर्ची के आधार पर जुआ खेल रहे आरोपी अली मुहम्मद उर्फ कल्लू निवासी मोहल्ला उदनपूरा कालपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने 790 रुपये पेन, सट्टा पर्ची आदि सामान बरामद करके धारा 13 जी के अंतर्गत चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक के मुताबिक सटोरियों तथा जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन का अभियान निरंतर चलाया जाता रहेगा।
What's Your Reaction?