पत्नी को गैर मर्द की बाहों में देखकर पति ने पत्नी और उसके आशिक को कुल्हाड़ी से काटा

Dec 7, 2024 - 08:19
 0  848
पत्नी को गैर मर्द की बाहों में देखकर पति ने पत्नी और उसके आशिक को कुल्हाड़ी से काटा

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

सिरसा कलार /जालौन थाना सिरसाकलार के टिकरी गांव में रात्रि में अपनी महिला मित्र से मिलने आये प्रेमी को महिला के पति ने अपनी पत्नी सहित कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया।

टिकरी गांव में कुंवर सिंह 32 वर्ष पुत्र घनश्याम गाँव के बाहर बाहर रहता था | रात्रि में 10 बजे जब वह अचानक अपने घर आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी आरती 30 अपने प्रेमी को बुला कर कमरे में रंगरेलियां मना रही है | यह देख कर उसने आपा खो दिया और पास में रखी कुल्हाड़ी से दोनों से ऊपर वार कर दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । प्रेमी की पहचान छविनाथ 33 वर्ष निवासी टिकावली थाना चुर्खी के रूप में हुई | थानाध्यक्ष बृजेश बहादुर सिंह ने बताया कि छविनाथ की भतीजी टिकरी में ही ब्याही है | वह उसके यहां आने के बहाने से आया था | देर रात वह गुपचुप अपनी प्रेमिका आरती से मिलने उसके घर पहुंच गया | इसी बीच आरती का पति अचानक से घर आ गया जबकि छविनाथ और आरती को इसकी बिलकुल उम्मीद नहीं थी | उधर कुंवर सिंह ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख गुस्से से पागल हो कर दोनों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर डाले जिससे मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया ।

आरती की संतानों में दो बच्चे 10 वर्षीय प्रयांशु और 8 वर्षीय दीपाशु है। बच्चों की माँ अब इस दुनिया में नहीं रह गयी है तो पिता को जेल जाना होगा | येसी हालत में फिलहाल उन्हें अनाथ जिन्दगी गुजारने का सामना करना पड रहा है | पता चला है कि आरोपी पति रात से ही पुलिस की गिरफ्त में है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow