उप जिलाधिकारी ने बिना प्रपत्रों के अवैध परिवहन कर रहे दो डंपरों को किया सीज

Dec 8, 2024 - 05:19
 0  102
उप जिलाधिकारी ने बिना प्रपत्रों के अवैध परिवहन कर रहे दो डंपरों को किया सीज

कोंच (जालौन) - लगातार नगर में प्रवेश हो रहे ओवरलोड एवं अबैध बालू तथा बिना रॉयल्टी के गिट्टी लादकर आ रहे है शुक्रवार को एसडीएम ने फिर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना रायल्टी के दो ट्रकों को सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिए है।

खनन माफियों की खुली सड़क पर लगातार पुलिस के नाक के नीचे से ओवर लोड एवं बिना रॉयल्टी के धड़ल्ले से ट्रक पिण्डारी कोंच मार्ग पर अबैध खनन का कार्य रुक नही पा रहा है जबकि इस मार्ग पर पकड़ने बाली कांशीराम कालौनी में पुलिस चौकी स्थापित है जिसमें एक उपनिरीक्षक सहित कई पुलिस के जवान बराबर रहा भी करते है लेकिन फिर भी इसी चौकी के पास अबैध रूप से गिट्टी बालू मिट्टी ले जाते हुए दर्जनों वाहन दिन रात निकलते रहते है हालांकि एसडीएम ज्योति सिंह बीते काफी दिनों से इस अबैध खनन के व्यापार को रोकने के लिए प्रयास कर रही है उन्होंने अभी तक कई वाहन पकड़कर सीज भी किये है और खनिज विभाग के अधिकारियों से लाखों रुपये का जुर्माना भी कराया है इसके बाद भी इस मार्ग से ओवरलोड और बगैर रॉयल्टी के गिट्टी बालू का से लदे वाहन निकल रहे है जिससे कोंच पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे है गुरुवार को जब एसडीएम ज्योति सिंह सरकारी कार्य से ग्राम जमरोही खुर्द जा रही थी तो उन्हें रास्ते में गिट्टी लादकर पिण्डारी की ओर से आ रहे दो ट्रक कांशीराम कालौनी यानि सुरही पुलिस चौकी के नजदीक दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर मिले ट्रक चालक एसडीएम को कोई भी प्रपत्र नही दिखा पाए जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने सीज कर दिए है और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिए है।

           गौरतलब हो कि थाना एट हो य सुरही चौकी लेकिन खुले आम पुलिस के सामने से ही बालू एवं गिट्टी लदे ट्रक निकलते नजर आते है आखिर क्यों पुलिस जानकर भी अंजान बनी हुई माफियाओ को किसका संरक्षण प्राप्त है जो दिन के साथ साथ रात के अंधेरे में इंट्री के नाम पर आ रहे है एसडीएम की लगातार मिट्टी एवं बालू तथा गिट्टी लदे ट्रकों की कार्रवाई करने पर माफियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow