सोने की शुद्धता के प्रतिशत में हेराफेरी के मामले ने पकड़ा तूल,अग्रबाल समाज एवं स्वर्णकार समाज हुए आमने सामने

Dec 10, 2024 - 07:29
 0  195
सोने की शुद्धता के प्रतिशत में हेराफेरी के मामले ने पकड़ा तूल,अग्रबाल समाज एवं स्वर्णकार समाज हुए आमने सामने

कोंच (जालौन)- सोने की शुद्धता के प्रतिशत में हेराफेरी के आरोप ग्राहक द्वारा सर्राफा व्यापारी पर लगाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है ग्राहक का साथ देते हुए नगर के कुछ आभूषण विक्रेताओं ने सर्राफा व्यापारी के प्रतिष्ठान को घेर लिया व्यापारी का आरोप है कि उन्हें लोगो ने जातिसूचक गालियां दी और उनकी दुकान को लूटने का प्रयास किया पुलिस ने वहां पहुच कर भीड़ लगाए लोगो को भगाया दोनों ही पक्षो की ओर से पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है।

रविवार की शाम मध्यप्रदेश के दतिया जिले की भेदपुरा की रहने बाली एक महिला ने नगर के सर्राफा व्यापारी प्रभंजन अग्रबाल पर सोने की शुद्धता के प्रतिशत में कटौती करने का आरोप लगाया था महिला का साथ नगर के अन्य कई आभूषण विक्रेताओं ने भी दिया था नारेबाजी हुई और मामला कोतवाली पर पहुँचा बाद में प्रभंजन अगर और महिला के बात चीत हुई और मामला शांत हो गया लेकिन देर रात कुछ लोगो ने प्रभंजन अग्रबाल के प्रतिष्ठान प्रभंजन जवर्ल्स पर पहुच गये और जिस कारण बात विबाद होने लगा बात हाथापाई तक पहुच गयी चूंकि प्रभंजन के मालिक अग्रबाल समुदाय से है बांकी जो लोग उनका विरोध कर रहे थे वह स्वर्णकार समुदाय से है संघर्ष कही जातिगत न हो जाये इसलिए पुलिस सतर्क हो गयी सी ओ अर्चना सिंह कोतवाल अरुण कुमार राय ने स्थिति को संभाल और प्रभंजन ज्वेलर्स की दुकान पर जमा भीड़ को खदेड़ दिया सोमवार को प्रभंजन ज्वेलर्स ने पत्रकारों से कहा कि उनके जानलेवा हमला और लूटने की साजिश रची गई थी उन्होंने किसी के साथ कोई गलत नही किया है वह हर जांच के लिए तैयार है वही दूसरे पक्ष से संजय कुमार सोनी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि वह बीती रात को प्रभंजन ज्वेलर्स की दुकान पर लगी भीड़ को देखने के लिए गया था तभी कुछ लोगों ने जातिसूचक शब्द कहते है हुए उन्हें मारपीट कर अपमानित किया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि दोनो पक्षो की ओर से तहरीर उन्हें मिली है जिसकी जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow