पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली लगने से संदिग्ध हालत में पुत्री की मौत

Dec 13, 2024 - 18:25
 0  205
पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली लगने से संदिग्ध हालत में पुत्री की मौत

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन)। एट थाना क्षेत्र के ग्राम गिरथान निवासी अब्दुल नवाब मंसूरी खेती किसानी करते हैं जबकि उनकी पत्नी जरीना बानो गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकत्री है। जिसके चलते शुक्रवार दोपहर को जरीना बानो आंगनबाड़ी केंद्र चली गई थी जबकि घर में अब्दुल नवाब सहित उसकी बड़ी बेटी रोशनी उर्फ निशा और छोटी बेटी अलीशा मंसूरी 16 वर्ष थे। अलीशा मंसूरी कक्षा 11 की छात्रा थी जो उरई के मोहल्ला शांतिनगर में किराए के कमरे में रहकर अपने बड़े भाई अब्दुल अरशद और बड़ी बहन रोशनी उर्फ निशा के साथ रहकर पढ़ाई करती थी पर पिछले कुछ दिनों से वह गांव में ही थी। शुक्रवार दोपहर को वह घर की साफ सफाई कर रही थी। तभी संदिग्ध हालत में पिता की लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से अलीशा के चेहरे पर गोली लग गई जिसमें वह मौके पर ढेर हो गई। गोली की आवाज सुनकर पिता और बड़ी बहन रोशनी मौके पर पहुंचे तो अलीशा को खून में लथपथ देख उनके होश उड़ गए जबकि आस पड़ोस के लोग भी मौके पर दौड़े। अलीशा को परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज उरई ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और डबल बैरल बंदूक को कब्जे में लेकर पिता से भी पूछताछ की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow