नरिया से श्मशान घाट तक बनी सड़क के निर्माण कार्य की खुली पोल

Dec 15, 2024 - 17:04
 0  152
नरिया से श्मशान घाट तक बनी सड़क के निर्माण कार्य की खुली पोल

कोंच (जालौन) मुहल्ला भगत सिंह नगर नरिया से श्मशान घाट तक बनी नई सड़क के निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आई है श्मशान घाट से अंदर जाने वाली सड़क पर बालू से भरा डंपर निर्माण सामग्री ले जा रहा था, लेकिन अचानक डंपर सड़क में ही धंस गया जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा

यह सड़क बाईपास से जोड़ने के लिए बनाई जा रही थी लेकिन केवल आठ दिन में ही यह सड़क जगह-जगह उखड़ने लगी है सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि लोग इसका इस्तेमाल करने में असमर्थ हो रहे हैं लोग आश्चर्यचकित हैं कि इतने कम समय में सड़क का यह हाल कैसे हो गया।

इस मुद्दे को लेकर जनता ने नाराजगी जताई है और स्थानीय प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है एसडीएम ज्योति सिंह ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं इस जांच के बाद सड़क की गुणवत्ता और निर्माण में हुई गड़बड़ी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow