अपने पुत्र की सकुशल वापिसी की लगाई गुहार

Jan 4, 2025 - 19:07
 0  134
अपने पुत्र की सकुशल वापिसी की लगाई गुहार

कोंच (जालौन) मुहल्ला नया पटेल नगर हाल निवासिनी तवस्सुम पत्नी उस्मान ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र प्रभारी अधिकारी को सौंपते हुए बताया कि मेरा पुत्र अरमान खान पुत्र उस्मान खान मजदूरी का कार्य ठेकेदार कमलदीप व संजय यादव की ठेकेदारी के अंतर्गत मजदूरी का कार्य करता है मेरा पुत्र करीब दो वर्षों से उक्त ठेकेदारों के साथ कार्य कर रहा है 

        घटना दिनांक 2 जनवरी 2025 समय दोपहर करीब 2 बजे की है जब उक्त दोनों ठेकेदार मेरे पुत्र को मजदूरी करवाने के लिए अपने साथ लिवा ले गए थे रात को जब मेरा पुत्र वापिस घर नहीं लौटा तो मैने अपने पुत्र के मोवायल नम्बर 9140447194 पर फोन लगाया तो फोन बंद आ रहा था मेरे द्वारा जानकारी करने पर पता लगा कि मेरा पुत्र उक्त ठेकेदारों के साथ नदीगांव रोड स्थित ब्लाक के पास रामदयाल वाटिका विवाह घर में कार्य करते हैं मेरे द्वारा वहां जाकर अन्य मजदूरों से पता लगा कि उक्त लोग अरमान के साथ नहीं आये मैने उपरोक्त कमलदीप के मोवायल नम्बर 9818660488 पर फोन लगाया तो वह बंद आ रहा है तथा संजय यादव के मोवायल नम्बर 6395420233 पर फोन लगाया तो तो वह फोन नहीं उठा रहे हैं मेरे द्वारा विजली घर पर उपरोक्त लोगों के सम्बंध में जानकारी की तो वहां पर भी पता नहीं चल रहा है मैं किसी अनहोनी को लेकर काफी भयभीत हूँ तवस्सुम ने प्रभारी अधिकारी से अपने पुत्र की सकुशल वापिसी कराए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow