बबीना प्रीमियर लीग का उद्घाटन
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बबीना में पूर्व विधायक स्व वीर सिंह सेंगर की पुण्य स्मृति में बबीना प्रीमियर लीग का उद्घाटन थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने फीता काटकर किया उनके साथ कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान गौरव उपाध्याय प्रधान प्रतिनिधि चंदन कुटार मौजूद रहे
ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बबीना के चंद्रशेखर आज़ाद खेल मैदान पर बी पी एल का उद्घाटन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के दूर दराज से कई टीमें हिस्सा ले रही है 10 दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कदौरा ,बबीना ,चतेला, मवई , उरई ,कालपी, जालौन, पुखरायां सहित कानपुर देहात की कई क्लब की टीमें हिस्सा ले रही है उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में एस एच ओ प्रभात कुमार सिंह ने बोलते हुए कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ साथ युवाओं का मानसिक विकास भी होता है खेल को सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलना चाहिए कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान गौरव उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में कई प्रतिभाएं ऐसी है जिन्हें अपने हुनर दिखाने का मौका नही मिल पाता है ग्रामीण क्षेत्रो में इस तरह के खेल आयोजन उनकी प्रतिभा दिखाने का एक मंच है जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि चंदन कुटार ने कहा कि समय समय पर यैसे आयोजन हो जरूरी है इससे शरीर स्वस्थ रहता है और आपसी भाई चारा बना रहता है वही उद्घाटन मैच मवई और चतेला के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर मवई टीम के कप्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 116 रन बनाए वही लक्ष्य का पीछा करते हुए गाजी क्रिकेट क्लब चतेला की टीम ने पांच विकेट खोकर 117 रन बना लिए और मैच को अपने नाम कर लिया चतेला के खिलाड़ी प्रशांत कुमार को अच्छे खेल के प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच का इनाम मिला जिसे पूर्व प्रधान गौरव उपाध्याय ने दिया इस मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सुरेश चौहान विनय सिंह अजय सिंह, सत्यम सिंह , अभिषेक सेंगर विमल सेंगर आदि लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?