बेकाबू वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवक घायल

Jan 12, 2025 - 18:50
 0  43
बेकाबू वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवक घायल

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) रविवार की दोपहर को जोल्हूपुर-उसरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क हादसा हो गया। बाइक में पीछे से बेकाबू वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की खबर पाकर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने सीएससी पहुंचकर घायलों के हाल जाने तथा उचित चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिए। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छौंक निवासी सुनील पाल 22 वर्ष पुत्र जगराम पाल तथा इमरान अली पुत्र बरकत अली 24 वर्ष मोटरसाइकिल में बैठकर जोल्हूपुर मोड़ से अपने गांव छौंक जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग में बाबूराम दादा के पेट्रोल पंप के पास बेकाबू डीसीएम वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटर साइकिल में बैठे दोनों युवक सुनील पाल तथा इमरान अली घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों युवकों को कालपी में भर्ती कराया गया है। चिकित्साधिकारी डॉ. शेख शहरयार की टीम के द्वारा घायलों का इलाज किया गया, हालत गंभीर होने पर घायल सुनील पाल को उच्च इलाज के लिए जिला चिकित्सालय उरई में भेज दिया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर अधिशासी अधिकारी के साथ एसडीएम सुशील कुमार सिंह चिकित्सालय पहुंचे तथा घायलों के हालात देखकर घायलों का हालचाल जाना। उपजिलाधिकारी ने चिकित्सीय टीम से बेहतर इलाज करने के लिए निर्देश दिए।

फोटो- सीएससी कालपी में ईओ अवनीश कुमार शुक्ला के साथ एसडीम सुशील कुमार सिंह घायलों के बारे में चिकित्सकों से बात करते हुए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow