सड़क सुरक्षा रैली निकालकर किया जागरूक
कोंच (जालौन) सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत दिन गुरुवार को शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कालेज के मैदान से सरोजनीय नायडू पार्क तक रैली निकाली गयी जिसे उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मानव श्रंखला रैली को रवाना किया जिसमें एस आर पी इंटर कालेज सूरज ज्ञान मॉर्डन पब्लिक स्कूल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर एस टी के बालिका विद्यालय मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल विवेकानंद स्कूल आदि विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएँ और शिक्षक परिवार ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया यह रैली मुख्य मार्ग होते हुए रेलवे क्रासिंग सागर चौकी चन्दकुआँ चौराहा स्टेट बैंक होते हुए भारत माता मंदिर से सरोजनीय नायडू पार्क पहुंची जहां पर एस डी एम ने रैली में सहभाग कर रहे सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और सम्बोधन में बोलते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि सड़क दुर्घटनाएं न केवल लोगों की जान के लिए खतरा होती है बल्कि परिवारों को भी गहरा दुख पहुंचाती है उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वह स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी तहसीलदार पवन पटेल नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह सदर लेखपाल अखलेश कुशवाहा अध्यापक विवेक पटेल धर्मेन्द्र नेहा शिखा अभिषेक वर्मा प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल डॉ रमेश चन्द्र पांडेय एस पी सिंह साकेत शाण्डिल्य नरेंद्र परिहार शैलेन्द्र वसेडिया विश्वनाथ दीक्षित हर्षिता श्रीबास्तव साक्षी निशि सागर गुप्ता अजय अमित भरत आदर्श भूपेंद्र नीरज सहित भारी संख्या में छात्र छत्राएँ मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?