हारजीत की बाजी लगाते तीन जुआरी गिरफ्तार

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। गांव के खलिहान में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने तीन जुआरियों को महंगा साबित हुआ। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार करके चालान कर दिया। उपनिषक उपेंद्र कुमार शुक्ला, सिपाही धर्मेंद्र कुमार के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दीवारा-गुलौली गांव के बीच गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक ने टीम के साथ-सुरौली गांव की प्राइमरी पाठशाला के समीप सार्वजनिक स्थान में जुए के अड्डे में छापा मारकर जुआ खेल रहे आरोपियों फैयाज खान निवासी ग्राम हवेली राजकुमार निवासी हवेली गुलौली, राज कुमार सुरौली तथा शिवपाल ग्राम सुरौली थाना कालपी को पकड़ लिया। पुलिस को जुआरियों के पास से 5 सौ रुपये नगद व ताश की गड्डी बरामद करके जुर्म धारा 13 जी एक्ट के तहत चालान कर दिया।
What's Your Reaction?






