पुण्य तिथि पर बच्चों को कांपी पेन, कलर पेंसिल किये वितरित

कोंच (जालौन) जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मिजाजीलाल निरंजन पूर्व प्रधानाध्यापक की पुण्य तिथि के अवसर पर ग्राम पड़री स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं पटेल नगर कोंच स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को उनके पुत्र वार संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद निरंजन ने पेन कांपी कलर पेंसिल वितरित कर बच्चों उत्साह बर्धन किया इस दौरान प्रधानाध्यापक उदयभानु निरंजन शिक्षिका आराधना आंगनवाड़ी कार्यकत्री सीमा सचान सहायका गंगा देवी सहित छात्र छत्राएँ मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?






