ग्राम भदेवरा स्थित गौशाला में गायों के लिए उत्तम व्यबस्था कराए जाने की एस डी एम से की मांग

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निवासी भीमसेन पुत्र रामरतन ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत भदेवरा स्थित गौशाला में ग्राम प्रधान द्वारा न ही गायों के खाने पीने की व्यबस्था नहीं है और न ही उन्हें सर्दी से बचाने के लिए कोई व्यबस्था की गई है जहां पर रोज गायें भूख एवं ठंड के कारण मृत हो रहीं है जिन्हें ग्राम प्रधान द्वारा रातों रात मृतक गायों को गौशाला के बाहर दफन किया जा रहा है भीमसेन ने एस डी एम से गौशाला में गायों के लिए खान पान व सर्दी से बचाव के लिए ग्राम प्रधान द्वारा उत्तम व्यबस्था कराए जाने की मांग की है जिससे गायें भूख व ठंड के कारण मृत न हों।
What's Your Reaction?






