ग्राम पंचायत अंडा में सोशल ऑडिट सभा का हुआ आयोजन

के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन
कोंच जालौन आज दिनांक 18 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को विकासखंड कोच की ग्राम पंचायत अंडा में सोशल ऑडिट की खुली बैठक का आयोजन पंचायत भवन पर किया गया बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र जॉब कार्ड धारक ने की तथा बैठक में बीआरपी अशोक विक्रम एवं सदस्य के के श्रीवास्तव धर्मेंद्र व्यास हरिमोहन सुनीता तथा विकासखंड के तकनीकी सहायक इंजीनियर राजीव रेजा ग्राम पंचायत अधिकारी हेमंत कुमार प्रधान प्रतिनिधि राघवेंद्र एवं दो दर्जन ग्रामीण उपस्थित रहे बताते चलें सोशल ऑर्डर टीम द्वारा प्रथम दिवस अभिलेख सत्यापन व द्वितीय दिवस में कार्यों का स्थलीय सत्यापन इसके उपरांत वित्तीय वर्ष 2024 -- 25 क़े कार्यों का मूल अभिलेख M IS मिलान करते हुए देखा गया जॉब कार्ड अपडेट नहीं कराए गए एवं जल रोधक बांध की पत्रावली मैं कार्य पूर्ति नहीं मिली इसी क्रम में बीआरपी अशोक विक्रम द्वारा वर्ष 2024 एवं 2025 में कराए गए कार्यों को पढ़कर सुनाया गया जिस पर उपस्थित लोगों ने कार्य होने की पुष्टि की आयोजित बैठक में निम्न ग्रामीणो मे मोहर सिंह देवकीनंदन सुमित राजेंद्र रोहित राजेश विनय उमाशंकर संतोष सुनील अनिलआदि मौजूद रहे ऑडिट की बैठक का कुशल संचालन तकनीकी सहायक इंजीनियर राजीव कुमार रेजा ने किया
What's Your Reaction?






